रायपुर। BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा को छह माह का एक्सटेंशन दे दिया गया है. वे अब फ़रवरी 2025 तक पद पर बने रहेंगे. DGP अशोक जुनेजा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ़ कैबिनेट ने छह माह के एक्सटेंशन पर मुहर लगाई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जुनेजा चार अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उससे पहले राज्य सरकार ने उनके सेवा कार्यकाल को छह महीने बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था. पिछली कांग्रेस सरकार ने उनका कार्यकाल 2 साल आगे बढ़ाया था। अब अशोक जुनेजा अगले 6 महीने तक छत्तीसगढ़ के DGP बने रहेंगे।
4 अगस्त को रिटायर होने वाले थे DGP
4 अगस्त को वर्तमान पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा (DGP Ashok Juneja) रिटायर होने वाले थे। 1989 बैच के IPS अशोक जुनेजा को 11 नवंबर 2021 को DGP बनाया गया था।