कोलकाता। बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दुर्गापूजा के मौके को जनसंपर्क के लिए एक तरफ जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हथियार बना रखा है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा भी पीछे नहीं रहना चाहती। इसीलिए बंगाल भाजपा इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैदान में उतारने की तैयारी पूरी कर ली है। गुरुवार को महाषष्ठी के अवसर पर पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों को डिजिटल संबोधन के जरिए विशेष शुभकामना संदेश दिया , जो इस साल के दुर्गा पूजा के लिए माहौल तैयार किया है।
शंख ध्वनि से प्रधानमंत्री का बंगाल के दुर्गा पूजा में स्वागत किया गया । भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने शंख बजाया जिसका पीएम मो ने हाथ जोड़कर किया अभिवादन। सभी को पूजा की शुभकामनाएं दी।
गायक व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो प्रधानमंत्री का स्वागत के लिए गीत प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा-
बंगाल में भक्ति की शक्ति ऐसा लग रहा है जैसा मुझे लग रहा है मैं दिल्ली में नहीं बंगाल में आपके बीच उपस्थित हूं। बंगाल के लोगों के साथ दुर्गा पूजा में जुड़ने का मुझे सौभाग्य मिला है। दुर्गा पूजा में पूरा देश ही बंगालमय हो जाता है। मिला है। दुर्गा पूजा का पर्व भारत की एकता का भी पर्व है। भारत की पूर्णता का भी पर्व है। बंगाल की दुर्गा पूजा देश की पूजा को एक नई रंग व चमक देती है।
मैं बंगाल की इस पवित्र भूमि को महाषष्ठी के अवसर पर आदर पूर्वक नमन करता हूं। बंगाल की माटी को अपने हाथों से लगाकर जिन्होंने पूरी मानवता को दिशा दी रामकृष्ण परमहंस, विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु, अरविंदो, ठाकुर अनुकूल चंद्र ऐसे अनगिनत ऋषि परंपरा तपस्वी को मैं आदर पूर्वक नमन करता हूं। बंगाल के मनीषियों ने देश और दुनिया को राह दिखाया। यहां के महापुरुषों का नाम लेते ही एक नई चेतना जाती है।