इंदौर | MP NEWS: बदमाशों में अब पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है जिसका ताजा उदाहरण हीरानगर थाने के अंदर देखने को मिला जहां दो बदमाश थाने के अंदर पुराने अपराध में पेश होने पहुंचे थे जहां उन्होंने एक रील बनाकर वायरल भी कर दी।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक पिछले दिनों एस्ट्रोसिटी एक्ट में रवि प्रजापति और युवराज गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था लेकिन जब वह थाने पर पेश हुए तो उन्होंने वहां पर एक रील भी बना डाली और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया दोनों बदमाशों ने हीरानगर थाने के अंदर ही यह रियल बनाई है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों बदमाशों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है हालांकि यह बदमाश पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं और आम लोगों पर अपना खूब कायम रखने के लिए इस तरह की रेल बनाकर वायरल कर रहे हैं थाने के अंदर रेल बनाना यह दर्शाता है कि बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद है जिन्हें अब पुलिस का भी खौफ नहीं है।