रायपुर। RAIPUR : राजधानी रायपुर के उरला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Urla Primary Health Centre) में 1 जुलाई को नवजात शिशु की मौत हुई थी, वही इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर पूनम सरकार के खिलाफ इलाज में लापरवाही से मौत के तहत धारा 106 का केस दर्ज किया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि महिला डॉक्टर ने प्रसव के दौरान लापरवाही बरती।
बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला में एनीमिक का लक्षण होने के बाद भी प्रसव के पहले उसका ब्लड टेस्ट नहीं कराया। कोई दवा भी नहीं दी। बच्चे का सिर बाहर आ गया था, लेकिन डॉक्टर ने किसी भी नर्सिंग स्टाफ को मदद के लिए नहीं बुलाया। क्योंकि महिला डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच विवाद था। वह अकेले ही प्रसव का प्रयास करती रही इससे बच्चा मां के गर्भ में ही फंस गया और उसकी मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद परिजनों ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही की शिकायत की। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी।