कांकेर | CG Accident News: भानुप्रतापुर पीडब्ल्यूडी विभाग ठेकेदार पर इतनी मेहरबान है कि खराब सड़कों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. खराब सड़कों की वजह से एक दम धीमे गति से आ रही बाइक सड़क पर फिसलकर गिर गई.
बाइक में सवार एक छोटी बच्ची अपने पिता के साथ स्कूल से आ रही थी, बच्ची सामने बैठी थी इसलिए बच्ची को ज्यादा चोट नहीं आई । अंचल में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी तो पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी बारिश में सड़को का काम नही हो सकता करके हाथ खड़े कर देते थे । लेकिन दो दिन से बारिश बंद है पर फिर भी सड़कों का वही हाल है, जगह- जगह गढ्ढे हैं जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही हैं.
इससे साफ पता चलता है कि भानुप्रतापपुर में किस तरीके से लोक निर्माण विभाग खाना पूर्ति और भ्रष्टाचार करने में लगा हुआ है । क्योंकि रोड़ का जो काम पूरा होना था वो सौ मीटर क्यों छोड़ा गया इस कारण वहा गड्ढे हो गए है. नगर पंचायत अंतर्गत आज एक बड़ा हादसा होते-होते टला, अगर इन खराब सड़कों की वजह से कोई बड़ा हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।