बांग्लादेश में हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही. यहां अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता की भीड़ ने पीट पीटकर की हत्या कर दी. अभिनेता शान्तो खान के पिता सलीम खान चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे. वह एक फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे. सोमवार को दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई
बता दे शांतो खान और उनके पिता सलीम सोमवार दोपहर अपने घर से जाते समय फरक्काबाद बाजार में उपद्रव में शामिल हो गए थे. इसके बाद ही उनका सामना भीड़ से हुआ. उस समय उन्होंने अपने हथियारों से गोली चलाकर खुद को बचा लिया था, लेकिन बाद में हमलावरों ने सलीम खान और शांतो खान पर हमला कर उनकी हत्या कर दी. सलीम खान मुजीबुर रहमान पर बनी फिल्म के प्रोड्यूसर थे.
दोनों बाप बेटों पर दर्ज है केस
सलीम खान और उनके बेटे पर केस दर्ज है. चांदपुर समुद्री सीमा पर पद्मा-मेघना नदी में अवैध रूप से रेत खनन के लिए सलीम को दोषी ठहराया गया था. वह इसके लिए जेल भी जा चुके थे. फिलहाल, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक आयोग में मामला भी चल रहा था. भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने उनके बेटे शांतों खान के खिलाफ भी 3.25 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने में शामिल होने के आरोप में केस दर्ज किया था. शांतो पर समय पर संपत्ति की घोषणा नहीं करने और अवैध संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप था.