नई दिल्ली। किसी भी यात्रा के दौरान सामान को सही और सुरक्षित तरीके से पहुंचाना एक बड़ी समस्या और जिम्मेदारी होती है। क्योंकि यात्रा के ज्यादातर समय में मुसाफिर को खुद से ज्यादा सामान की चिंता रहती है। लेकिन अब ट्रेन के सफर के दौरान आपको अपने सामान की चिंता करने की कतई जरूरत नहीं होगी। क्योंकि, भारतीय रेल अपने मुसाफिरों के लिए जल्द एक नई सुविधा को शुरू करने जा रही है। इस सुविधा के तहत रेलवे आपका सामान आपके घर से आपकी ट्रेन तक पहुंचाएगा। और यात्रा के बाद आपका सामान ट्रेन से आपके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी रेलवे की ही होगी।
भारतीय रेल देश में बैग्स ऑन व्हील्स सर्विस शुरू करने जा रही है। शुरु में यह सर्विस नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रोहिल्ला, गाजियाबाद और गुरुग्राम रेलवे स्टेशनों पर मुहैया होगी।
बैग्स ऑन व्हील्स सर्विस
बैग्स ऑन व्हील्स सर्विस के तहत आपको अपने सामान की रेलवे के ऐप के जरिए पहले से बुकिंग करनी होगी। ट्रेन के स्टेशन से रवाना होने से पहले आपका सामान आपकी ट्रेन तक पहुंचाना रेलवे की जिम्मेदारी होगी। इस सर्विस के लिए मुसाफिरों को अलग से शुल्क देना होगा।
उत्तर और उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि भारतीय रेल लगातार नए उपायों से अपनी आमदनी बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इस दिशा में काम करते हुए दिल्ली मंडल ने हाल ही में गैर-किराया-राजस्व अर्जन योजना (NINFRIS) के तहत ऐप आधारित बैग्स ऑन व्हील्स सेवा शुरू की है। इसके लिए ठेका छूटने ही वाला है। भारतीय रेल की रेलयात्रियों के लिए यह अपनी तरह की पहली सेवा होगी।
ऐसे होगी सामान की बुकिंग
अगर आप भी बैग्स ऑन व्हील्स सर्विस के तहत अपने सामान की बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको बीओडब्ल्यू ऐप (BOW App-Bags on Wheels) पर सामान को घर से रेलवे स्टेशन तक लाने या फिर रेलवे स्टेशन से घर तक पहुंचाने के लिए अप्लाई करना होगा। यात्री का सामान सुरक्षित तरीके से लेकर उसके कोच या फिर घर तक पहुंचाने का काम ठेकेदार द्वारा किया जाएगा। इस सुविधा के लिए नाम मात्र के शुल्क पर मुसाफिरों को सामान की डोर-टू-डोर सेवा फर्म द्वारा मुहैया कराई जाएगी। भारती रेल की बैग्स ऑन व्हील्स सर्विस से वरिष्ठ नागरिक (Senior citizen), दिव्यांगजन और अकेले सफर करने वाले लोगों को आसानी होगी।
यात्रा शुरू होने से पहुंचेगा सामान
राजीव चौधरी ने बताया कि इस सर्विस की खास खूबी यह है कि सामान की सुपुर्दगी रेलगाड़ी के प्रस्थान से पहले की जाएगी। इससे यात्री कोच तक सामान लाने या ले जाने की परेशानी से मुक्त हो एक अलग ही प्रकार की यात्रा का अनुभव करेंगे।