उपचुनाव के इस दौर में मतदाताओं के अपने पक्ष में करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल कई हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं मुरैना में उपचुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगी हुई है, इस वजह से पुलिस भी अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।
जिले में एनएच 3 पर एसएसटी टीम ने 11 लाख 80 हजार रूपए को जब्त किए हैं। ये रकम इनोवा गाड़ी में लेकर दो लोग इटावा से ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। अल्ला बैली चैकी पर चैकिंग के दौरान जब गाड़ीकी तलाशी ली गई तो ये रकम बरामद हुई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात की गई एसएसटी टीम ने गुरुवार को मुरैना-धौलपुर हाईवे पर एक कार से 11 लाख 80 हजार रुपये जब्त किए हैं। एसएसटी टीम के प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोपहर टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आगरा की ओर से एक इनोवा कार आई। इस गाड़ी की तलाशी ली गई तो बैग में दो-दो हजार रुपये की गड्डी रखी हुईं। रुपयों की गणना हुई तो वह 11 लाख 80 हजार रुपये निकले। गौरतलब है कि आचार संहिता के दौरान 50 हजार से ज्यादा की नगदी कोई नहीं लेकर चल सकता। ऐसे में एसएसटी टीम ने रुपये लेकर जा रहे उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी सुरेन्द्र सिंह से पूछताछ की तो वह रुपयों के बारे में कोई ठोस जबाव नहीं दे पाए नहीं। सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वह रुपये लेकर अपने व्यवसाय के सिलसिले में ग्वालियर जा रहा है लेकिन, उनके पास रुपयों के लेन-देन के कोई दस्तावेज, बिल या फिर बैंक की रसीद तक नहीं थी। एसएसटी टीम ने रुपयों को जब्त कर लिया है।
टीम के अनुसार गाडी में सवार सुखेन्द्र सिंह और उनके साथी इस बड़ी रकम के संबंध में कोई भी वैध कागजात पेश नहीं कर पाए हैं। सुखेन्द्र के अनुसार उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसकी साइट पर काम करने वाली लेबर और अन्य काम के लिए ये पैसा ले जाया जा रहा है। जांच अधिकारीयों ने रकम जब्त कर उनके निकासी के वैध दस्तावेज पेश करने को कहा है। बता दें कि उपचुनावों के चलते चुनाव आयोग ने 50 हजार तक की राशि को नगद लाने ले जाने की अनुमति दी है।