कवर्धा। कोरोना काल में झांसेबाजों की कई कहानियां सामन आ चुकी है। तरह-तरह की बातों को हकीकत के तौर पर पेश करने वाले ऐसे कई ठगराज हैं, जिन्होंने प्रदेश की जनता को चूना लगाया है। ऐसा ही एक मामला कवर्धा जिले में आया है, जहां सरकारी स्कीम का झांसा देकर धनोरा गांव के ठगबाज नंदलाल ने दर्जनों युवक-युवतियों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।
इस शातिर नट्टू (नंदलाल) ने ऐसे लोगों को तलाश किया, जिनकी नई-नवेली शादी हुई है। वह उन लोगों से संपर्क करता और सरकारी स्कीम के नाम बताता था कि लाॅक डाउन में शादी करने वालों को सरकार ने 20 हजार की राशि देने की योजना बनाई है। चूंकि लाॅक डाउन में कई तरह के निर्देश चल ही रहे थे, तो उसकी बातों पर बड़ी संख्या में लोग आ भी गए और उसकी शातिर योजना सफल भी हो गई।
इस शातिर नट्टू (नंदलाल) ने औरों से अलग सोच पैदा की और उसको ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए अमल में लाया। दरअसल, वह जिसे अपनी ठगी का शिकार बनाना चाहता था, उसके सामने वो एक खुद से बनाया हुआ फार्म लेकर जाता था और उसे भरने के एवज में पैसे लिया करता था। फार्म भरते वक्त 500 और उसके बाद विभागीय लिखा पढ़ी के नाम पर दो-तीन हजार जमा करता था। लोगों को शक ना हो, इसके लिए वो फोन कर वैरिफिकेशन भी किया करता था, ताकि संबंधित लोगों को ये लगे कि उनका काम विभागीय प्रक्रिया के अधीन जारी है।
लंबे इंतजार के बाद भी जब लोगों को स्कीम का पैसा नहीं मिला तो ठगी का शिकार हुए एक युवक ने इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने नंदलाल खांडे नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उस युवक से ठगी के प्रकरणों की जानकारी ले रही है।