ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Paris Olympics : भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। भारत का यह पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल पांचवां मेडल है। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने बाजी मारते हुए 92.97 मीटर पर भाला फेंका और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 26 साल के नीरज चोपड़ा का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा, जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर फेंका जो इस सीजन का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल भारत देश को दिलाने पर टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने नीरज को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि निरन्तर आपकी गौरवपूर्ण उपलब्धियों से भारत देश गौरवान्वित होते रहें, हम सबकी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं।” आपने अथक परिश्रम और उत्कृष्ट खेल कौशल से देश का मान बढ़ाया है और हर भारतीय में गर्व और उत्साह का संचार किया है। 140 करोड़ भारत वासियों को आप पर गर्व है।
ज्ञात हो कि श्री होरा इस वक्त पेरिस में मौजूद है, जहां वह हॉकी सेमीफइनल के मैच में शामिल भी हुए थे, इस दौरान उन्होंने भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात की थी, और छत्तीसगढ़ में खेल के विकास को लेकर जानकारी भी दी।
बता दें कि नीरज चोपड़ा भारत के कामयाब और अमीर एथलीट्स में शुमार हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ साल 2024 तक करीब 4.5 मिलियन (लगभग 37 करोड़ रुपये) डॉलर है. नीरज चोपड़ा की वित्तीय सफलता मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली अच्छी खासी कमाई से प्रेरित है. भारत में क्रिकेटर्स के दबदबे के बीच नीरज चोपड़ा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. विज्ञापन की दुनिया में नीरज चोपड़ा का जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है।