रायगढ़। CG NEWS : जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, चूहा मारने के लिए टमाटर में डालकर रखे कीटनाशक को धोखे से टमाटर समेत सेवन करने से 6 वर्षीय मासूम की तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान सुधार नहीं हुआ और मासूम बच्ची की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खजरी मंदिर पारा निवासी 6 वर्षीय दिव्यांशी साहू पिता संदीप कुमार साहू की जहर सेवन करने से मौत हो गई। मृतिका दिव्यांशी के नाना सुंदर लाल साहू ने बताया कि उसकी बेटी विधवा होने के बाद अपने तीन बच्चों के साथ उसके साथ ही रहती है। वह अपने गांव में ठेला पर दुकान लगाता है। जहां चूहा अधिक होने से सामान का नुकसान करते थे इसलिए उसने चूहा मारने के लिए जहर टमाटर में मिलाकर दुकान पर रखा था। इस दौरान उसकी 6 साल की नतनीन दुकान आई और कुछ देर बाद दुकान से वापस चली गई। जब उसने देखा कि उसका रखा टमाटर वहां नहीं है तब वह भागता हुआ घर पहुंचा। पूछने पर दिव्यांशी साहू ने बताया कि उसने वह टमाटर खा लिया है इसके बाद तत्काल पीड़िता को गोपालपुर शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से बिगड़ती हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दिव्यांशी साहू की मौत हो गई। चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर सब का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में करवाया है।