राज्यसभा में जया बच्चन और उपराष्ट्रपति-राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच जबरदस्त बहस हुई है.
read more: PM Narendra Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपनी मां को किया याद, पेरिस ओलिंपिक के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर सदन में ‘जया अमिताभ बच्चन’ से संबोधन किए जाने पर भड़क उठी. इस दौरान उन्होंने सभापति से कहा कि आपका बोलने का लहजा ठीक नहीं है. मैं एक्टर हूं और बॉडी लैंग्वेज समझती हूं. आपका टोन ठीक नहीं है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.जया बच्चन के आरोपों पर सभापति जगदीप धनखड़ भी भड़क गए. उन्होंने जया बच्चन से कहा, आपको सदन का ख्याल रखना होगा. आप सेलिब्रिटी हैं तो क्या हुआ? उन्होंने आगे कहा, जया जी, आपने बहुत प्रतिष्ठा अर्जित की है. एक अभिनेता डायरेक्टर के अधीन होता है. मैं हर दिन स्कूली शिक्षा नहीं लेना चाहता. आप मेरे बोलने के लहजे के बारे में बात कर रही हैं. अब बहुत हो गया है. आप कोई भी हो, आपको मर्यादा समझनी होगी. आप सेलिब्रिटी होगीं. मगर सदन की मर्यादा होती है.
https://x.com/ANI/status/1821816063014633868/video/1
जया बच्चन ने का बयान आया सामने
इस पूरे विवाद पर जया बच्चन का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, मुझे डांटने वाले कौन होते है? मेरी पार्टी के नेता मुझे कुछ कह सकते हैं, लेकिन किसी और में इतनी हिम्मत नहीं है. वो बार-बार गलत बर्ताव करते हैं. विपक्षी नेताओं के साथ गलत तरीके से बात करते है. हम लोग कितना सहन करें. जया बच्चन ने आगे कहा, वह बार-बार चेयरमेन चेंबर में बुलाते है. वह हम से सदन में भी बात कर सकते हैं.