मुंबई। महाराष्ट्र की उद्वव सरकार के नाक में दम करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत पर एक और एफआईआर दर्ज किया गया है। इस एफआईआर के बाद कंगना ने कहा कि ’’मैं अब जेल जाने का इंतजार कर रही हूं। मैंने अपने देश के उन आदर्शों के रास्ते पर प्रण कर लिया है, जिनकी वजह से इस देश को आजादी मिली। मेरे देश की परंपराएं विकसित हो पाई।’’
इसके साथ ही कंगना ने एक और एफआईआर दर्ज होने के बाद आमिर खान पर निशाना साधा है। कंगना ने एक ट्वीट में आमिर खान को टैग करते हुए लिखा है, ’इनटॉलरेंस गैंग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इनटॉलरेंट देश में?’
जैसे रानी लक्ष्मीबाई का क़िला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह केलिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इंटॉलरन्स गँग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इंटॉलरंट देश में? @aamir_khan
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 23, 2020
कंगना ने दूसरे ट्वीट में महाराष्ट्र सरकार को फासीवादी बताया है। उन्होंने लिखा है, ’कैंडल मार्च गैंग, अवॉर्ड वापसी गैंग देखो फासीवाद का विरोध करने वाले क्रांतिकारियों के साथ क्या होता है? तुम सबकी तरह नहीं। तुमको कोई पूछता भी नहीं है। मुझे देखो, मेरे जीवन का मतलब महाराष्ट्र की फासीवादी सरकार से लड़ना है। तुम सबकी तरह धोखाधड़ी करना नहीं।’
Candle March gang, award vapsi gang dekho this is what happens to anti fascist establishment revolutionaries, not like you all tumko koi poochta bhi nahin, look at me there is a meaning to my life fighting real fascist government in Maharashtra not a fraud like you all. https://t.co/xBMQjQJq39
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 23, 2020
मुझे तो अब इंतजार है
कंगना ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा है, मैं सावरकर, सुभाषचंद्र बोस और झांसी की रानी की पूजा करती हूं। आज यह सरकार मुझे जेल में डालने की कोशिश कर रही है। जल्दी ही जेल होने और उन्हीं दुखों से गुजरने का इंतजार कर रही हूं, जिनसे मेरे आदर्श गुजरे। यह मेरे जीवन को सार्थक बनाएगा।
Candle March gang, award vapsi gang dekho this is what happens to anti fascist establishment revolutionaries, not like you all tumko koi poochta bhi nahin, look at me there is a meaning to my life fighting real fascist government in Maharashtra not a fraud like you all. https://t.co/xBMQjQJq39
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 23, 2020