जशपुर। CG BIG NEWS : जिले के बगीचा के रिहायशी इलाकों में आने वाले गम्हरिया में सड़क किनारे हाथी ने एक घर पर हमला किया, जहां 6 लोग सो रहे थे। हमले में घर की दीवार पूरी तरह ढह गई। जिसमें दो बच्चे भी दब गए। ग्रामीणों ने देर रात कड़ी मशक्कत कर दोनों बच्चों को बाहर निकाला जिसमें एक की मौत हो गई। वहीँ हाथी ने घर के अन्य लोगों पर भी हमला कर दिया, जिसमे 3 और लोगों की मौत हो गई। खास बात यह कि मौसम खराब होने के कारण लगातार विद्युत व्यवस्था बाधित थी, घटना के समय लाईट न होने के कारण ग्रामीणों को कुछ समझ नहीं आया और हाथी लगातार हमला करता गया। वहीं हाथी के हमले से अफरातफरी मच गई।
दरअसल एक परिवार अपने घर में सो रहा था, तभी हाथी ने घर पर हमला कर दिया, घर की दिवार गिरने से दो बच्चे डाब गए जिसमे एक की मौत हो गई, और उसी घर में सो रहे पिता – पुत्री और चाचा को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला। हो हल्ला सुनकर पड़ोस का एक युवक बाहर निकला उसपर भी हाथी ने हमला कर दिया। मृतकों में पिता रामकेश्वर सोनी उम्र 35 वर्ष,पुत्री रवीता सोनी उम्र 09 वर्ष,चाचा अजय सोनी उम्र 25 वर्ष,पड़ोसी अश्विन कुजूर उम्र 28 वर्ष हैं। जिन्हें हाथी ने मार डाला।
उक्त घटना में चार लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है। लोगों की भीड़ लगी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में हाथी मित्रदल की गाड़ी भी आई थी। कुछ समझ पाते इससे पहले हाथी ने हमला कर दिया। रात में लाईट नहीं थी, लगातार लाईट की आवाजाही बनी हुई थी। घटना देर रात 12 बजे की बताई जा रही है।
हालांकि बात करें वन आमला पूरी तरह से विफल नजर आ रहा है, वन विभाग के रवैये के कारण ग्रामीणों को लगातार जान माल की हानि हो रही है। वन विभाग अपनी पैनी नजर हाथियों पर नहीं रख पा रहा है। लिहाज़ा इसका खामियाजा गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। वन अमला हाथियों को भगाने और खदेड़ने पूरी तरह बेबस दिख रहा है। फिलहाल वन विभाग मौके पर पहुंच पोस्ट मार्डम के लिए सभी चारों के शवों रवाना कर दिया है और मृतक परिवारों को 25हज़ार 25हजार तत्काल मुआवजा राशि दी गई है।