रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रायपुर के पुरेना में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य समस्याओं के लिए परामर्श और जांच सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। लोगों ने बड़ी संख्या में इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने राजधानी रायपुर के पुरेना क्षेत्र में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में नेत्र रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग, शिशु रोग, और मधुमेह सहित विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के लिए परामर्श और जांच सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके अतिरिक्त, दवाइयों का वितरण भी पूरी तरह से निशुल्क किया गया। इस आयोजन की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। डॉक्टरों से संपर्क कर और घर-घर जाकर आसपास के निवासियों को इस शिविर के बारे में सूचित किया गया और उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया गया। छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन शिक्षा, स्वास्थ्य, जन जागरूकता, और पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्रों में पिछले 6 सालों से सक्रिय रूप से काम कर रही है। संस्था हर साल छत्तीसगढ़ के मेधावी छात्रों को मेरिट के आधार पर गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान कर उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करती है।
एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा ने बताया कि शिविर में लगभग 125 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसमें सर्दी-खांसी, कंजक्टिवाइटिस, पीठ और जोड़ों के दर्द, हृदय रोग, स्त्री रोग, और नेत्र रोगों की विशेष जांच की गई। इसके साथ ही सभी उपस्थित लोगों के मधुमेह और ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई, जबकि 25 मरीजों का ईसीजी भी किया गया। इस शिविर में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद सक्सेना की नेत्र जांच की मोबाइल यूनिट एम्बुलेंस के माध्यम से कई मरीजों के आंखों की जांच की गई। शिविर में जांच कराने वाले मरीजों को 5 दिन की मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की गईं। ग्राम पुरैना और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने इस शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
इस शिविर में एसोसियेशन के मेडिकल कमेटी के प्रमुख हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जीनेश जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्यन सोनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रूही जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ रेशम कुलदीप, और एक्युप्रेशर थेरेपिस्ट राजपाल सिंह ने अपनी सेवाएं दीं। एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने इन सभी डॉक्टरों के सेवाभावी कार्य की सराहना करते हुए उन्हें एप्रिसियेशन पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर एसोसियेशन के अध्यक्ष एच.एस. धींगरा, सचिव बी.एस. सलूजा, और अन्य पदाधिकारी जैसे दीप सिंह जब्बल, ए.एस. प्लाहा, प्रोफेसर बी.एस. छाबड़ा, जगदीश सिंह जब्बल, लखिन्दर सिंह चावला, अजीत सिंह राजपाल, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, भूपिन्दर सिंह खालसा, रविन्द्र कौर बॉम्बरा, पिंकी जब्बल, हरमिन्दर कौर सलूजा, और हरप्रीत कौर धींगरा उपस्थित रहे। एसोसियेशन के महावीर नगर गुरुद्वारा में नियमित रूप से संचालित क्लिनिक में डॉक्टरों से परामर्श लिया जा सकता है, और एसोसियेशन द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर में कम कीमत पर जेनेरिक दवाइयां भी उपलब्ध हैं। क्लिनिक में मेडिसिन, हड्डी रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, और एक्युप्रेशर चिकित्सा सेवाएं भी नियमित रूप से दी जाती हैं। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति वहां आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकता है और आवश्यक उपचार प्राप्त कर सकता है।