Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 का रविवार, 11 अगस्त की रात समापन हो गया है। वहीं अब अगला ओलंपिक 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में खेला जाएगा। भारत ने पेरिस ओलंपिक में एक सिल्वर समेत कुल 6 मेडल जीते। पेरिस में 2 मेडल जीतने वालीं मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के फ्लैगबियरर रहे। दोनों खिलाड़ियों ने भारत का तिरंगा थामा। ओलंपिक में भारत के कुल 117 खिलाड़ी शामिल हुए। वहीं पेरिस ओलिंपिक के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव व ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा अपनी धर्मपत्नी कुलदीप कौर होरा के साथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने समापन समारोह के मनमोहक प्रस्तुति का आनंद लिया वहीं भारत के खिलाड़ियों को बधाई दी। श्री होरा को रिलायंस फाउंडेशन एवं न्यूज़18 की तरफ से प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में भेजा गया था, छत्तीसगढ़ से श्री होरा का पेरिस ओलंपिक में शामिल होने के लिए चुना जाना गर्व की बात है। इसके पहले श्री होरा साउथ अफ्रीका के डरबन में आयोजित ब्रिक्स गेम्स में भारतीय टीम के प्रबंधक नियुक्त किये गए थे। जो पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही।
पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में टॉम क्रूज ने अपने स्टंट के साथ एंट्री ली है। टॉम क्रूज को ओलंपिक फ्लैग लेकर अमेरिका जाते हुए दिखाया गया है। पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी रंगारंग कार्यक्रम के साथ खत्म हुई है। लॉस एंजिल्स में अगले ओलंपिक गेम्स का आयोजन किया जाना है।
पेरिस ओलंपिक 2024 की मेडल टैली में अमेरिका पहले नंबर पर रहा है। अमेरिका के पास 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 125 पदक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर चीन है। चीन ने 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 बॉन्ज मेडल जीते हैं। ओलंपिक में मेडल टैली की रैंकिंग गोल्ड मेडल के आधार पर होती है। जिस देश ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते होंगे उस देश को टॉप पर रखा जाता है। वहीं अगर गोल्ड मेडल की संख्या बराबर है तो फिर सिल्वर मेडल के आधार पर फैसला लिया जाता है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि पेरिस ओलंपिक के समापन पर मैं खेलों के दौरान पूरे भारतीय दल के प्रयासों की सराहना करता हूं। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि सभी एथलीटों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है और हर भारतीय को उन पर गर्व है। हमारे खेल नायकों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। भारतीय प्रधानमंत्री ने भारतीय एथलीटों के प्रति उल्लेखनीय समर्थन दिखाया था।
मौजूदा ओलंपिक में भारत ने कुल 6 पदक जीते, जिसमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। दूसरी तरफ भारत के पड़ोसी पाकिस्तान ने सिर्फ एक ही गोल्ड मेडल जीता है। लेकिन वह भारत से मेडल टैली में आगे निकल गया है। भारत ने पेरिस ओलंपिक में कोई भी स्वर्ण पदक नहीं जीता है, जबकि पाकिस्तान के एक गोल्ड जीतते ही लॉटरी लग गई है। पेरिस ओलंपिक 2024 की मेडल टैली में भारत 71वें नंबर पर है, तो वहीं पाकिस्तान 62वें नंबर पर मौजूद है।
श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ घर पर 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने के लिए अब इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है। इससे पहले इंग्लैंड में हो रहे बवाल को लेकर श्रीलंकाई टीम की तरफ से सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा इस टेस्ट सीरीज में कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं श्रीलंका टीम के सपोर्ट स्टाफ में इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी इयान बेल की सपोर्ट स्टाफ में एंट्री हो सकती है।