रायगढ़। CG ACCIDENT : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे नहीं थम रहे हैं, रायगढ़ जिले में रविवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर सड़क किनारे खड़े युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला तमनार थाना क्षेत्र के हुकराडीपा चौराहे का है। घटना के बाद घंटों चक्का जाम रहा। जिसमें लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी उपस्थित रही।
इन्हें भी पढ़ें : BREAKING: अंडा दुकान में ऑमलेट बनाने के दौरान ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, लगी भीषण आग
जानकारी के अनुसार, तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हुकराडीपा चौक के पास रविवार की शाम 4 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 HV 3857 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ किनारे फोन में अपने परिजनों से बात कर रहे युवक मधु बगरती 33 वर्ष निवासी झारसुगडा ओडिसा को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक मधु बगरती तमनार क्षेत्र में रहते हुए गाड़ी चलाने का काम करता था। घटना के पहले वह अपनी गाड़ी को खड़ी कर सड़क किनारे अपने परिजनों से वीडियो कॉल में बात कर रहा था, तभी तमनार के तरफ से डोंगामहुआ की ओर जा रही ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : जुए के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंचधारी डेम के पास 11 जुआरियों को पकड़ा, 96 हजार से अधिक नगदी जब्त
घटना के बाद देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और घटना से गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मृतक के परिजनों के आने के बाद ही शव को उठाने की जिद पर अड़े रहे। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि भारी वाहनों के तेज रफ्तार वाहन चलाने की वजह से आए दिन इस तरह की घटना घटित हो रही है। ग्रामीणों के साथ-साथ लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी मौके पर चक्काजाम में बैठी हुई थी।
जानकारी के अनुसार, मृतक को घटनाकरित वाहन के ट्रांसपोर्टर के द्वारा 1 लाख मुआवजा और शासन की ओर से 25000 तात्कालिक मुआवजा राशि दी गई है। जिसके बाद वहां से चक्काजाम हटा और घंटो चले चक्काजाम के बाद आखिरकार देर शाम इस मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।