सरहरगढ़। CG NEWS : सक्ति जिला के हजारो ग्राम वासियो के साथ डाँ चौलेश्वर चंद्राकर सोन ने नदी का जल लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तुर्री धाम में शिव जी को जल अभिषेक किया। आज सावन के चौथे सोमवार को अपने गृह ग्राम सरहरगढ़ से प्रातः काल 8 बजे गाजे बाज़े और भारी उत्साह के साथ हजारो की संख्या में महिला व पुरुष एवं युवा वर्गों संग लगभग सोलह किलोमीटर पैदल चलकर कांवड़ियों के साथ सोन नदी का जल लेकर दोपहर एक बजे तुर्रीधाम में जल अर्पित कर डाँ चौलेश्वर चंद्राकर ने हिंदू सनातनियों को एक जूट होने का आह्वान किया है।
बांग्लादेश वासियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारे हिंदुओ को बर्बरता पूर्वक मारकाट कर महिलाओं एवं लड़कियों के साथ बलात्कर किया जा रहा है, दहशत गर्दी दरिंदे मासूम बच्चों को क़त्लेआम कर रहे है। इसका तीव्र निंदा करते हुए डाँ चौलेश्वर चंद्राकर ने ललकारा है। हिंदू धर्म के लोग शास्त्र जानते तो शस्त्र उठाना भी जानते हैं। मारकाट करना बंद करें नहीं तो बांग्लादेश देश में जिहादियों को भगाना जानते हैं। अंतरिम सरकार में बैठे नोबल पुरस्कार यूनस जी शांति वार्ता करना होगा, छात्र आंदोलन का उद्देश्य सत्ता हथियाना नहीं होता बल्कि समस्याओं का निराकरण करना होता है। हम लोग भी छात्र राजनीति से आये हुये है, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के वस्त्रों का अंग प्रदर्शन करना, घर में घुसकर चोरी डकैती करना यह निंदनीय है। इसका तीव्र विरोध करते है। भारत ही नहीं विश्व के हिंदुओ को एक जुट रहना होगा।