बिलासपुर। CG Suicide : प्रेमी की मौत से आघात प्रेमिका ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, इसके पीछे वजह मुख्य रूप से नाबालिग का सही तरीके से काउंसलिंग नहीं होना माना जा सकता है, कुछ ऐसा ही मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। पढ़िए यह खास रिपोर्ट।
आज के दौर में जहां सोशल मीडिया पूरी तरह से हावी हो चुका है तो वहीं अब इसकी जद में नाबालिग बच्चे भी आ रहे हैं। यही वजह है कि बिना सोचे समझे उनके द्वारा कोई भी कदम उठा लिया जाता है जिससे परिवार में अफसोस के अलावा और कुछ नहीं बचता। कुछ यही नजारा पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है लगातार नाबालिग किशोर किशोरियों का संचार क्रांति के प्रति झुकाव उन्हें कम समय में ही प्रेम के मायाजाल में फंसा रहा है। युवावस्था में ही उन्हें प्रेम के मायाजाल की सही परिभाषा नहीं मिलने पर वह अपनी जीवन को समाप्त करने जैसे कदम भी उठा रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्दा में देखने को मिला है जहां प्रेमी की मौत से आघात किशोरी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली क्योंकि नाबालिग किशोर किशोरी को अभी जीवन के उतार-चढ़ाव की जानकारी भी नहीं है। ऐसे में उनके द्वारा केवल प्रेम पर इस तरह का बड़ा कदम उठाना बड़ा सवाल है।
बताया जा रहा है दोनों नाबालिग किशोर किशोरी घर से भागे भी थे लेकिन रायपुर में वह पुलिस के हाथों पकड़े गए और पुलिस ने समझाया इसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया। लेकिन उसके बाद नाबालिग ने मौत को गले लगा लिया तो वहीं नाबालिग किशोरी ने भी दो बार के प्रयास के बाद तीसरी बार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सब इस दिशा में जांच कर रही है।
भले ही नाबालिग किशोर किशोरी ने मौत को गले लगा लिया हो लेकिन अगर इन्हें सही समय पर सही मार्गदर्शन मिल गया होता तो शायद वे इस तरह का कदम नहीं उठाते, इसलिए जरूरत है अभिभावकों के द्वारा बच्चों को बच्चों को सही दिशा और मार्गदर्शन देने की ताकि इस तरह की दुखद घटना की पूर्णवृति समाज में दोबारा देखने को ना मिले।