दुर्ग. महिला के अकाउंट से लाखों की ठगी हुई है. लम्बे समय से कोई ट्रांजेक्शन नहीं होने के बाद भी अकाउंट से पैसे निकल लिए गये. महिला ने इसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह पहली दफा नहीं जब कोई ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. लेकिन बिना किसी जानकारी के अचानक अकाउंट से पैसे गायब होने की घटना से महिला और पुलिस दोनों हैरान है. हाला की शिकायत के बाद पुलिस बड़ी तेजी से जांच कर रही है.
सुंदर विहार कॉलोनी की निवासी दीपमाला गेदाम का देना बैंक में खाता है जब महिल बैंक में पास बुक एंट्री कराने गई तो पता चला की उसके अकाउंट से 4 .5 लाख रूपए निकल लिए गये है. जिसेक बाद उन्होंने बैंक मेनेजर से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिये पैसा निकला गया है. यह रकम किस्तों में 31 जुलाई से 12 अक्टूबर के बीच निकाली गई है।
महिला का कहना है कि उसने कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया। ना ही रुपए निकाले जाने और अन्य कोई संबंधित मैसेज पिछले 2-3 माह से उसके पास मोबाइल पर आया है। महिला ने साइबर ठगी की आशंका जताते हुए शिकायत दी है। पुलिस ने जांच कर करीब 10 दिन बाद एफआईआर दर्ज कर ली है।