रायपुर। SPORTS : ऑल इंडिया पिकलबॉल अस्सो के तत्वावधान में छग स्टेट पिकलबॉल संघ द्वारा स्व.अर्जुन सिंह शेखावत स्मृति में चौथा छग राज्य पिकलबॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 14 से 15 अगस्त को वी आई पी क्लब रायपुर में किया जा रहा है। जिसमें लगभग 75 खिलाड़ियों की भाग लेने की संभावना है।
इस प्रतियोगिता में मेंस एवम वुमेन्स ओपन सिंगल्स एवम डबल्स 40+एवम 50+ मेंस, वुमेन्स सिंगल्स एवम डबल्स, अंडर-14, 18 बॉयज सिंगल्स एवं डबल्स, अंडर 14,18 गर्ल्स सिंगल्स, अंडर 18 गर्ल्स डबल्स एवम ओपेन लक्की मिक्स डबल्स के इवेंट होंगे प्रतियोगिता के ऑफिसियल स्पॉन्सर स्केचर्स है।
ज्ञात हो कि अर्जुन सिंह शेखावत छग में पिकलबॉल के प्रणेता रहे है, वे छग पिकलबॉल के प्रथम महासचिव भी थे। सीआईएसएफ से रिटायर्ड होने के पश्चात वे अपने गृह प्रदेश राजस्थान लौट गए जहाँ 2 अगस्त को उनका आकस्मिक निधन हो गया। छग पिकलबॉल संघ के पदाधिकारियों केवम खिलाड़ियों की ओर से उनकी स्मृति में स्टेट पिकलबॉल चैंपियनशिप करने का निर्णय उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु लिया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह में टेनिस संघ के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया, वही आई पी क्लब के चेयरमेन राकेश पांडे, नितिन चौबे, स्टेट हेड जनतंत्र टीवी करेगे। इस प्रतियोगिता के चीफ रेफरी बिहार के अपूर्व गुप्ता,असिस्टेंट चीफ रेफरी राधेश्याम तांडी है। यह जानकारी छग पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष कमलजीत सिंह होरा एवम छग पिकलबॉल के महासचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने दी है।