सतीश साहू . जगदलपुर। Independence Day: बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित सेनानी 5 वीं बटालियन में 78वें स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व संध्या में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम देश सेवा में बलिदान हुए शहीद जवानों के सम्मान में उनके परिवार के सदस्यों को साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया , तत्पश्चात देश भक्ति गीतों के संगीत संध्या आरम्भ हुआ.
जिसमें जगदलपुर सहित भिलाई से आए गायकों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गाने प्रस्तुत किये, कार्यक्रम में कमांडेंट सेनानी 5वीं बटालियन प्रशांत ठाकुर, बस्तर SP शलभ कुमार सिंन्हा और ASP महेश्वर नाग, ने जब अपनी प्रस्तुतियां दी तालियों की गड़गड़ाहट से पूरे दर्शकों ने उनका सम्मान किया, तीनों अधिकारियों ने बेहरतीन गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। अक्सर कहा जाता है पुलिस वाले कड़क और तुनक मिजाज के होते है.
परन्तु बस्तर के तीन IPS अफसरों ने जिस अंदाज मे जिस भाव से अपनी गायकी की है, निश्चित तौर पर बेहतरीन और काबिले तारीफ है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रस्तुति दिए कलाकारों को कमांडेंट प्रशांत ठाकुर, एसपी शलभ सिन्हा एवं एएसपी महेश्वर नाग के द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया।