हफीज़ खान/राजनांदगांव। CG NEWS : बीते 9 अगस्त को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या की वारदात के बाद से बंगाल सहित पूरे देश के डॉक्टरों के बीच आक्रोश है और डॉक्टर न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी जूनियर डॉक्टरों ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की है।
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर मृत पाई गई थी। डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया था। इसके बाद इस घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए जूनियर डॉक्टरों में भी आंदोलन की शुरुआत करते हुए इस वारदात में न्याय की मांग की है। राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में आज इंटर्नी डाक्टर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए इस मामले में न्याय की मांग की है। अपने प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर जिज्ञासा तिग्गा ने कहा कि हमारे देश में नारियों को पूजा जाता है, ऐसे में बेटियों के साथ हृदय विदारक घटना होना उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठता है। उन्होंने मांग की है कि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी सुरक्षा के तमाम इंतजामों की पड़ताल हो और डॉक्टरों की सुरक्षा के तहत पुख्ता इंतजाम किया जाए।
कोलकाता में हुई इस घटना के विरोध में इस हत्या कांड के मामले में न्याय की मांग करते हैं राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को काली पट्टी लगाकर कामकाज किया था। वही आज लगभग 2 घंटे हड़तालकर चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया है और कहा है कि कोलकाता में जो घटना हुई वह मेडिकल कॉलेज के भीतर हुई है ऐसे में चिकित्सक मेडिकल कॉलेज में ही सुरक्षित नहीं है।