रायपुर ।Independence Day: रीना बाबा साहेब कंगाले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,छत्तीसगढ़ ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी परिसर पर ध्वजारोहण किया एवं समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
राज्यपाल रमेन डेका ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही राज्यपाल ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान हुए वीरों का स्मरण कर उन्हें नमन किया। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सहित असंख्य सेनानियों ने अपने-अपने तरीकों से भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें उन सेनानियों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी को कायम रखने के लिए हमारी सेना के वीर जवानों और पुलिसकर्मियों ने भी अपनी शहादत दी है, उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्यपाल ने युवा पीढ़ी से भारत की एकता एवं अखण्डता को सुदृढ़ करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
=