ग्रैंड न्यूज़। देश की राजधानी नई दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक और पूरे देश में प्याज की बढ़ती कीमतों ने सरकार के दिमाग को ठनका दिया है। केंद्र सरकार ने जहां प्याज के स्टॉक लिमिट को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने भी नई रणनीति के तहत प्रदेश की जनता को राहत देने का फैसला किया है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट कर बताया कि प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं, आयात नियमों में भी ढील दी है। उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव लीना नंदन के मुताबिक केंद्र सरकार ने स्टॉक लिमिट लागू कर दी है। यह स्टॉक लिमिट होलसेल और रिटेल दोनों प्रकार के कारोबारियों पर 31 दिसंबर तक लागू रहेगी।
लीना नंदन ने बताया कि रिटेल कारोबारी 2 टन तक प्याज का स्टॉक रख सकता है। वहीं, होलसेल कारोबारी को 25 टन प्याज का स्टॉक रखने की इजाजत होगी।
छत्तीसगढ़ में प्याज को लेकर भूपेश सरकार ने भी बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से केंद्रीय आदेश के मुताबिक कारोबारियों को नियत स्टॉक ही रखने कहा है। वहीं राजधानी से लेकर प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्याज के काउंटर खोले जाने की बात कही है केवल राजधानी में 25 ऐसे काउंटरों को खोला जाएगा जहां पर थोक भाव में उपभोक्ताओं को प्याज की आपूर्ति की जाएगी।