कांकेर | CG BREAKING: जिले में रात को अवैध रेत तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है, रेत माफिया हाईटेक मशीनों का इस्तेमाल कर रेत की अवैध काला बाजारी कर रहे हैं, इस हाईटेक मशीन को देख लोगो की आंखे आश्चर्यचकित हो गई हैं,पहलीबार छत्तीसगढ़ में नई मशीन लाकर रेत की तस्करी की जा रही है।
पुरी घटना चारामा क्षेत्र के ग्राम खरथा के महानदी घाट की है,मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी किसी कार्यक्रम ग्राम हल्बा गई हुई थी,वापसी लौटते वक्त महानदी में खड़े हाइवा वाहनों को देखकर रुकी उन्हें शक हुआ कि नदी से अवैध रूप जे रेत निकाल परिवहन किया जा रहा है, मौके पर पहुँची तो देखा कि एक बोट खड़ी दिखी, बोट के अंदर झाँकने पर बोट के अंदर हाईटेक मशीनों से लैश थी.
जिसने भी इसे देखा अचंभित रह गए, मौके पर एक ऑपरेटर मिला जिससे कड़ाई पूछताछ करने पर उसने बताया कि यूपी से इस बोट को रेत निकालने लाया गया है,जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि बोट में लगे मशीन से अवैध रूप से रेत की तस्करी कि जा रही है, मामला गरम होते देख हाइवा वाहन,चैन माउंटेन मशीन और बोट को ऑपरेट करने वाले ऑपरेटर भाग निकले,जिसके बाद विधायक सावित्री मंडावी ने प्रशासनिक अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचना दी.
जिसके बाद प्रशासनिक अमला जागा और मौके पर पहुँचे,जहाँ पर रेत की अवैध तस्करी करने खड़े हाइवा वाहन चैन माउंटेन और बोट बरामद कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है. इस पुरे मामले में विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि माफियाओं द्वारा इस तरह की हाईटेक मशीनों का इस्तेमाल करते मैंने पहलीबार देखा है,यह एक गंभीर मामला है,इस शासन प्रशासन को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए,कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।