गरियाबंद – बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिन्दू मंदिरों पर लक्षित हिंसा, हिन्दू महिलाओं के साथ बर्बरता तथा अल्पसंख्यक हिन्दूओ के खिलाफ हो रही हिंसक घटना के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद ने नगर में आक्रोश रैली निकाल कर विरोध जताया। साथ ही राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर हिंदुओ तथा हिंदू मंदिरों के संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने को मांग की।
विहिप प्रमुख ने बताया कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद लगातर अल्संख्यक हिन्दू आबादी को निशाना बनाया जा रहा है और उनके खिलाफ हिंसक घटनायें हो रही है। मंदिरों में तोड़फोड़ की गई। इसे लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल अत्यन्त ही संवेदनशील है। बांग्लादेश में सेना के हाथ में सबकुछ है लेकिन हिन्दूओं की रक्षा नहीं हो पा रही है। अगर वहां की सेना के द्वारा अल्पसंख्यक हिन्दूओं की रक्षा नहीं की जा सकती तो विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल स्वयं बांग्लादेश जाकर हिन्दूओं की रक्षा सुनिश्चित करेगी। हम तत्कालीन सरकार से यह मांग करते हे कि इस मामले पर कड़ा एक्शन लेवें और हिन्दूओं तथा उनके मठ मंदिरों की सुरक्षा करें।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों पर लक्षित हिंसा तथा हिन्दू महिलाओं के साथ बर्बरता हो रही है इसे रोकना बेहद ही जरूरी है। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बांग्लादेश की अंतरीम सरकार की कड़ी शब्दों में निंदा करता है। और क्षुब्ध हृदय से यहां के तत्कालीन सरकार से यह आव्हान करती है कि सरकार आवश्यक कदम उठायें तथा बांग्लादेश से आ रहे हिन्दूओं की विशेष चिंता करें। इसे साथ ही रोहिग्या मुसलमानों को भारत में घुसने न दिया जाये। गरियाबंद जिला प्रशासन से भी यह आग्रह है कि गरियाबंद जिला में भी रोहिंग्या मुस्लीम बहुत ज्यादा तादाद में दिखते है उनकी जांच की जावें और उनको यहां से भगाया जावें। अगर प्रशासन कार्यवाही नहीं करता तो विश्व हिन्दू परिषद इस विषय पर गंभीरता से कार्यवाही लेने के लिये तैयार है।विहिप जिला अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर पूर्व जिला अध्यक्ष परस देवांगन सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद थे।