रायपुर। RAIPUR : रायपुर लोक नृत्य प्रस्तुत कर, झुम तराना महोत्सव में आशिका सिंघल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य भर के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से 99 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। आजादी स्वर्ण महोत्सव के तहत पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर में कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना, स्काउट गाइड एवम भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में झूम तराना महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमे राजकुमार कॉलेज में कक्षा 1 में पढ़ने वाली 6 साल की आशिका सिंघल ने राजस्थान लोक नृत्य पर आधारित एकल नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस आयोजन में प्रदेश भर से विभिन्न जिलों के शैक्षिक संस्थानों से आए 99 प्रतिभागीयों ने भाग लिया था। आयोजन 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक चला।समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहे रायपुर उत्तर विधायक पूरन्धर मिश्रा के हाथो सभी विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आशिका बचपन से ही नृत्य कला में निपुण है।कम उम्र में आशिका ने नृत्य मनकामना बालेश्वर सम्मान इंटरनेशनल डांस & म्यूजिक फेस्टिवल काठमांडू नेपाल में प्रथम स्थान, नटवर गोपीकृष्ण राष्ट्रीय अवार्ड 2023 में कथक में दूसरा स्थान,2023 के कोशल महोत्सव मैं भी 2nd स्थान प्राप्त किया है।आशिका रायपुर भाजयुमो के जिला कोषाध्यक्ष अमित सिंघल की बेटी है।