गरियाबंद- केंद्रीय राज्य मंत्री तोख़ान साहू आज गरियाबंद के भूतेश्वरनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान शिव का दुग्धाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली व सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। गरियाबंद पहुंचने के पहले मंत्री साहू का मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके के नेतृत्व में भाव्य स्वागत हुआ उसके पश्चायत केंद्रीय राज्य मंत्री भूतेश्वर नाथ पहुचे यहां उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों से मुलाकात भी की। अग्रवाल ने कहा वे ख़ुशक़िस्मत है उन्हें श्रवण मास के शुभ अवसर पर भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ भूतेश्वरनाथ धाम की महिमा पूरे प्रदेश ही नहीं देश विदेश में फैल चुकी है। लगातार बढ़ रही भक्तों की भीड़ और प्रतिवर्ष दूर दराज से हजारों की संख्या में आने वाले कांवरिए इसका प्रमाण है।
इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सैकड़ो श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मरौदा स्थित भूतेश्वरनाथ मंदिर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में एक ख्याति प्राप्त शिवलिंग है। जिनके प्रति लोगो का अटुट विश्वास है और आस्था है। भूतेश्वरनाथ शिवलिंग हमें धर्म के प्रति अपनी आस्था को और मजबूत बनाने प्रेरित करता है।
हम अपनी हिन्दू संस्कृति और संस्कारों को संरक्षित करते हुए देश व समाज की सेवा में बढ़ते रहे, ऐसा करना भी अपने हिन्दू धर्म की सच्ची सेवा होगी। साथ ही सभी शिवभक्तों को सावन मास की शुभकामनायें भी दी। उन्होंने कहा सावन मास में यहां पहुंचने वाली हजारो श्रध्दालुओं की भीड़ स्वयं इसकी महिमा का गुणमान करती है।
प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है
दुनिया के सबसे सर्वाधिक और लोकप्रिय सम्मानीय नेता मोदी जी है जिन्होंने पिछले दस सालो से अनेकों योजनाओं के माध्यम से लोगो के जीवन को सवारने का कार्य कर रहे है इंफा स्ट्रेकचर का निर्माण हो रहा है भारत का मान सम्मान विश्व में स्थापित हुआ है आपने देखा होगा के हमारे पड़ोसी देशों मे लोग अनेक संकटों से गुजर रहे है पर ये भारत भूमि है और यह भारत भूमि माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है