भोपाल। MP Politics : 21 अगस्त 2024 को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन है। भाजपा ने अपना राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के लोकसभा में जाने के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक मात्र सीट पर केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन का नाम तय हो गया है।
अचानक आया जॉर्ज कुरियन का नाम
राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ दिनों से जो नाम तैर रहे थे, उनमें अचानक से एक नाम चर्चाओं में आया है, वो है केंद्रीय मंत्री राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन (George Kurian) का। केरल के रहने वाले कुरियन भाजपा के कई बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। फिलहाल वे मंत्री होने के बावजूद किसी सदन के सदस्य नहीं है। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) का भी नाम चर्चाओं में था।
मुरुगन पहले से सदस्य
तमिलनाडू के नेता एवं केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री एल मुरुगन पहले से ही मध्यप्रदेश के जरिए राज्यसभा सांसद हैं। ऐसे में पहले ही माना जा रहा था कि भाजपा एक और बाहरी उम्मीदवार को राज्यसभा में भेज सकती है।
यह भी थे दावेदार
मध्यप्रदेश से राज्यसभा जाने वालों में जिन नेताओं के नाम चर्चाओं में थे, उनमें गुना से पूर्व सांसद केपी सिंह यादव, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र, जयभान सिंह पवैया, कांग्रेस से भाजपा में आए सुरेश पचौरी, कांतदेव सिंह के नाम थे। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और माधवी लता (madhavi latha) के नाम की भी चर्चा रही।