रतलाम/मध्यप्रदेश। VIRAL VIDEO : रतलाम में चाची द्वारा अपनी भजीती को बेरहमी से पीटने का वीडियों सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और अब इस मामले में बाल आयोग ने भी संज्ञान लिया है। बीती रात सोशल मीडिया पर एक महिला द्वारा बच्ची को पैरों में दबाकर उसे निर्ममता से पीटने का वीडियो सामने आने के बाद रतलाम पुलिस हरकत में आ गई है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मामले को संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच के दीनदयाल नगर पुलिस को निर्देशित किया है।
इन्हें भी पढ़ें : VIRAL NEWS : चिता के ऊपर तिरपाल पकड़कर खड़े रहे लोग तब हुआ दाह संस्कार, पांच साल की मासूम ने अपने पिता को दी मुखाग्नि
यह पूरा मामला रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र का है। जिस 13 वर्षीय बालिका के साथ मारपीट की गई, उसके माता- पिता का तलाक हो चुका है। वह अपने दादा-दादी के साथ रहती है। घर में बालिका के चाचा-चाची भी रहते है। बालिका की एक और बहन है जो कि मां के साथ रहती है। देर रात मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने संज्ञान लिया।
VIRAL VIDEO थाना प्रभारी को तुरंत जांच कर कार्रवाई करने को कहा, देर रात पुलिस बालिका के घर पहुंची मारपीट का वीडियो देखने के बाद बालिका के नाना व अन्य परिजन भी रात में थाने पहुंचे नातिन के साथ मारपीट करने वाली चाची के खिलाफ शिकायत का आवेदन दिया नाना ने शिकायत में बताया कि मेरी नातिन के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की है। जिसका दिल दहला देने वाला वीडियो मिला है मैं नि:शब्द हूं मेरी बेटी का उसके पति से तलाक हो चुका है। दो जुड़वा बहन है एक बेटी के साथ रहती है तो दूसरी दादा-दादी के साथ रहती है। परिवार की सहमति से यह निर्णय लिया गया था नातिन के साथ चाची ने मारपीट की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।