Janmashtami 2024 : हर साल भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इन दिन को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और रात में 12 बजे कृष्ण भगवान की पूजा करते हैं और अपना व्रत खोलते हैं. इस दिन भगवान के बालस्वरूप की पूजा की जाती है. इस बार जन्माष्टमी का व्रत 26 अगस्त को रखा जाएगा. कहते हैं कि जन्माष्टमी का व्रत रखने से भगवान कृष्ण व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं।
वहीं, ऐसी भी मान्यता है कि संतान प्राप्ति के लिए अगर इस दिन विधिपूर्वक व्रत रखा जाए, तो जल्द ही मनोकामना पूर्ण होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्रत के साथ-साथ इस दिन किए कुछ उपाय भी बेहद फलदायी होते हैं. इन उपायों को करके घर में सुख-समृद्धि आती है।