बिहार में शिवहर जिले के शिवहर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल के राष्ट्रवादी प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की शनिवार शाम चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्यारे कार्यकर्ता बनकर आए थे।
पुलिस का कहना है कि श्रीनारायण सिंह हाथसर गांव में चुनाव प्रचार करने गए थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। अचानक हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई। सीने में गोली लगने से श्रीनारायण सिंह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े।
मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत शिवहर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सीतामढ़ी रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है।