दुर्ग। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोकने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में सोमवार को भिलाई 3 थाने में जमकर हंगामा हुआ। भिलाई चरोदा निगम के सभापति और उनके समर्थकों ने जिम में घुसकर जिम संचालक के साथी अमित लखवानी से मारपीट की, जिसके विरोध में देर रात जिम संचालक पुष्पराज सिंह और भिलाई भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भिलाई 3 थाने का घेराव कर दिया और मारपीट करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की, वहीं अब मंगलवार को कांग्रेसियों ने पुलिस पर बजरंग दल के युवाओं पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए भिलाई 3 थाना का घेराव करने पहुंचे, जहां पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठी डंडे बरसाए है, इस बीच कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झड़प भी देखने को मिली। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गाड़ी रोकने और बदसलूकी करने का विरोध जताने कांग्रेसी भिलाई 3 थाने का घेराव करने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे, तभी पुलिस ने उन्हें समझाइस देने की कोशिश की लेकिन कोंग्रेसी नहीं माने जिसपर पुलिस ने कोंग्रेसियों पर जमकर लाठी भांजी। भिलाई तीन के सिरसा गेट में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, चरोदा, भिलाई, और दुर्ग निगम के महापौर शामिल हैं। वहीं भिलाई 3 थाने में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं प्रदर्शन में कांग्रेस के नगर पालिका कुम्हारी अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर और जामुल थाना के टीआई कपिल पांडेय घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज के दौरान कपिल पांडेय के नाक पर चोट लगी है।