Women T20 World Cup 2024 : इस साल UAE में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, इसके अलावा 3 ट्रैवलिंग रिजर्व और 2 नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व को भी चुना गया है।
इन्हें भी पढ़ें : Women T20 World Cup 2024 : विमेंस T20 वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल जारी, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
स्मृति मंधाना को हरमनप्रीत कौर का डिप्टी बनाया गया है। रिचा घोष और यास्तिका भाटिया को टीम में विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। श्रेयंका की तरह भाटिया की भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है। भारत ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ है। टीम 4 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
Women T20 World Cup 2024 : भारत की टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर।