BIG NEWS: राजधानी भोपाल में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते 8 महीने में भोपाल में डेंगू के 156 केस सामने आए हैं। भोपाल कमिश्नर संजीव सिंह द्वारा समीक्षा बैठक ली गई, जिसमे स्वास्थ्य अमले को अलर्ट रहने के कहा हैं। मलेरिया अमले को घर – घर जाकर डेंगू लार्वा नष्ट करने के निर्दश दिए हैं। वही जल भराव रोकने और दवा छिड़काव के काम मे तेजी लाने की सलाह भी दी गई हैं। फ़िलहाल ईदगाह हिल्स, कोलार,रचना नगर ,कटारा हिल्स डेंगू के हॉट स्पोर्ट बने हुए हैं।