नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। वहीं, दूसरी ओर एलजेपी चीफ चीराग पासवान और जदयू सुप्रीमो और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच की रार चुनावी मैदान में देखने को मिल रहा है। दोनों नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में रविवार को चिराग पासवान ने चिराग पासवान पर अब तक का सबसे करारा प्रहार किया है। पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनी तो नीतीश कुमार सलाखों के पीछे होंगे।
बक्सर के डुमरांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चीराग पासवान ने कहा है कि अगर हम सत्ता में आए तो नीतीश कुमार और उनके अफसर जेल के भीतर होंगे। बिहार में शराब बंदी नाकाम हो गई। अवैध शराब खुलेआम बेचे जा रहे हैं और नीतीश कुमार उसके बदले रिश्वत ले रहे हैं ओर चीराग ने ट्वीट कर बिहार की जनता से अपील की है कि आप सभी से अनुरोध है कि जहां भी एलजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानों पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशीयों को वोट दें व अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों बीजेपी को दें।आने वाली सरकार नीतीश-मुक्त सरकार बनेगी।
गौरतलब है कि बिहार में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर, 7 नवंबर को चुनाव होने हैं और नतीजे 10 दिसंबर को आएंगे।