Betul News : बैतूल में एक बार फिर धर्मांतरण का डर्टी गेम उजागर हुआ है । मुलताई थानाक्षेत्र के ग्राम चिचण्डा में पहले ही धर्मांतरण कर चुके एक आदिवासी परिवार ने गुरुवार शाम उनके खेत पर धर्मांतरण सभा आयोजित की थी जिसमे 50 से 60 आदिवासी और दलित समुदाय के लोग शामिल हुए थे और मुंबई से आए ईसाई धर्म के दो प्रचारक सभा में प्रवचन दे रहे थे । सभा मे हिंदू धर्म के विषय मे आपत्तिजनक बातें सुनकर यहां बुलाए गए गाँव के एक युवक ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और युवक ने गाँव के सरपंच सहित पुलिस को भी फोन किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुंबई से आए दोनो धर्म प्रचारकों को हिरासत में लिया जो पिता पुत्र हैं वहीं सभा आयोजित करने वाले चार स्थानीय लोगों को भी हिरासत में लाया गया । पुलिस को मौके से कुछ आपत्तिजनक साहित्य भी मिला है जिसे जब्त कर लिया गया है । हिरासत में लिए गए सभी छह लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है । पुलिस इस मामले में आगे भी जांच कर रही है । बैतूल जिले में धर्मांतरण का खेल लगातार जारी है। कई बार पकड़े जाने के बावजूद ईसाई मिशनरियों ने बैतूल के आदिवासियों और दलितों को टारगेट कर रखा है और लगातार धर्मांतरण कराया जा रहा है।