नारायणपुर। big news : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रो एवं शासकीय विद्यालयों, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसों, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, महाविद्यालयो, तकनीकी शिक्षा संस्थानों, नर्सरी स्कूल एवं अन्य के माध्यम से 01 से 19 वर्षीय बच्चों किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल 400 मिलीग्राम की गोली कुल 56744 बच्चों को खिलाया जाना था। जिसमें से कुल 49050 बच्चों को खिलाई गई। 04 सितम्बर को मॉप-अप दिवस के अवसर पर छूटे हुए बच्चों को दवा सेवन कराया जाना है। जिससे कि बच्चों किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर अच्छा बना रहे।