दुर्ग। Chhattisgarh : हिमाचल की मंडी सीट से भाजपा सांसद एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का दुर्ग जिले के सिख समाज के लोगों ने विरोध किया है। कंगना की ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगाई गई इमरजेंसी पर बनाई गई है। जिसमें सिखों को खालिस्तानी बताया गया है। ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी है। इसको लेकर दुर्ग जिले के सिख समाज के लोग आज करके पहुंचकर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और एसपी जितेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है। वहीं सिख समाज के लोगों ने पुरजोर तरीके से कंगना निर्देशित फिल्म का विरोध किया।
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर हाल ही में राज्य सरकार के सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रतिबंध को लेकर सरकार फैसला ले सकती है। फिल्म को लेकर हाल ही में SGPC यानी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने भी फिल्म प्रोड्यूसर को लीगल नोटिस भेजा था।