कोरोना काल के दौरान घरों में बजाई गयी थाली की गूंज सभी ने सुनी थी और कोरोना महामारी के बाद थाली की आवाज़ शायद ही अपने सुनी हो लेकिन आपको यह आवाज़े अब बहराइच के महसी इलाके के गाँवों में सुनाई देंगी।
read more ; MP NEWS : किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कर्जदारों से था परेशान
इस गाँव में न तो कोरोना है और न ही कोरोना से ग्रसित कोई मरीज। लेकिन लगातार हो रहे भेड़ियों के हमलों से दहले महसी क्षेत्र के हरदी और खैरीघाट इलाके के ग्रामीण अपने बच्चों और खुद को भेड़ियों के हमलों से बचाने के लिए रात को हाथों में लाठी और टार्च लेकर गाँव की सड़कों पर थालियां पीट रहे हैं ताकि थाली के शोर सुनकर भेड़िया गाँव में न आये और उनकी जाने बच सकें। उधर वन विभाग ने अब तक चार खूंखार भेड़िये पकड़ लिए हैं और बचे भेड़ियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान जारी है। डीएफओ ने बताया की अब तक भेड़ियों के हमलों में कुल 8 मौते हो चुकी हैं लेकिन इनमे से दो संदिग्ध हैं जिनकी जाँच की जा रही है। उनका कहना है की भेड़ियों को पकड़ने के लिए जाल और पिंजरा लगाया गया है उम्मीद है की बाकी भेड़िये भी जल्द पकड़ लिए जायेंगे।