रायगढ़। CG ACCIDENT NEWS : जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जहां ट्रेलर की चपेट में आने से एक 35 वर्षिय महिला की मौत हो गई है। वहीँ घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है। सुचना पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी अनुसार मृतक निर्मला बिलुँग पति प्रकाश बिलुंग निवासी वार्ड क्रमांक 5 नगर पंचायत घरघोड़ा की रहने वाली है, जिसकी अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतिका निर्मला बिलुंग सुबह 7 बजकर 15 मिनट में अपने घर से साइकिल से काम करने के लिए जन मित्रम स्कूल जा रही थी, उसी समय घरघोड़ा की तरफ से रायगढ़ रोड बाय पास की तरफ जा रही अज्ञात ट्रेलर के ड्राइवर के द्वारा अपने भारी वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उक्त सायकिल सवार महिला को अपने चपेट मे लेकर करीब 30 फिट तक घसीटा। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई, सुचना पर घरघोड़ा 112 ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया है।
वहीं महिला की मौत की सुचना पर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, घटना से गुस्साए लोगों ने मृतक महिला के परिजनों को 50 लाख रु का आर्थिक मुआवजा राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करते हुए घटना करीत ट्रेलर को पकड़ने की मांग को लेकर घरघोड़ा के छाल रोड़ बाय पास चौक में चक्का जाम कर दिया है। वहीं मौके पर घरघोड़ा तहसीलदार मनोज गुप्ता, नायब तहसीलदार सहोदर राम व घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी मौजूद है। घरघोड़ा तहसीलदार मनोज गुप्ता व नायब तहसीलदार सहोदर राम के द्वारा घटना स्थल का भी मुआयना किया गया है, फ़िलहाल प्रदर्शनकारी अपनी उचित मांग को लेकर चक्का जाम किये हुए है। विगत 5 घंटे से चक्का जाम जारी है, जिसकी वजह से बाय पास चौक से जाने वाली तीनों सड़को पर भारी वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। वहीँ शासन प्रशासन के सुस्त रवैया से अभी तक चक्का जाम जारी है।