रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई है इस बैठक में नए कृषि कानून के संशोधन विषय पर अहम चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही प्रदेश में कुछ और कानूनों को लेकर संशोधन विधेयक लाए जाने की भी प्रबल संभावना है।
विदित है कि भूपेश सरकार के वरिष्ठ एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि प्रदेश में केंद्र के लाए गए कृषि कानून को लागू नहीं किया जाएगा। यहां के किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार संशोधन विधेयक लेकर आएगी और उसे कानून के रूप में पारित कराएगी।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सरकार आखिर कौन सा संशोधन विधेयक प्रदेश में पारित करने की तैयारी में है। हालांकि इस बाबत विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है जिसकी अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। इसके मुताबिक 27 एवं 28 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया जाएगा।