कानपुर। BIG NEWS : बिल्हौर थाना क्षेत्र के नानामाऊ घाट पर नहाने के दौरान बनारस स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डूब गए। तभी स्थानीय गौताखोरो द्वारा डिप्टी डायरेक्टर को गंगा के गहरे पानी मे खोजा गया। फ़िलहाल अभी तक उन्हें नहीं ढूंढा जा सका हैं। डिप्टी डायरेक्टर के साथ मौजूद प्रदीप तिवारी ने बताया की, डूबते हुए देखा तो वह बचाव के लिए चीखे तो वह दौरान मौके पर मौजूद एक स्थानीय तैराक व्यक्ति द्वारा उन्हे डूबने से बचाने के लिए 10,000 रूपये की मांग की गई। इस दौरान प्रदीप तिवारी द्वारा आनन फानन में किसी तरह से मोबाइल के जरिए स्थानीय निवासी द्वारा बताए गए खाते पर सुनील कश्यप नामक व्यक्ति के खाते में 10,000 रुपए भी भेज दिए गए जिसका उनके पास डिजिटल साक्ष्य भी मौजूद है। वही स्थानीय लोगो का मानना हैं की तैराक द्वारा रुपए लेने के चक्कर में जानबूझकर लापरवाही की अन्यथा यदि वह तत्परता दिखाता तो उन्हे बचाया जा सकता था।