महासमुंद। रिश्तों में मूल से ज्यादा ब्याज के प्रति लगाव होता है, अक्सर यह सुना जाता है और यह हकीकत भी है। पिता को अपने बेटे से कहीं ज्यादा बेटे के बेटे यानी अपने पोते से लगाव होता है, जिसके लिए दादा हर दुःख बर्दाश्त करने के बावजूद अपने पोते की झोली को खुशियों से भरने हरसंभव प्रयास करने में कोई कमी नहीं करता।
पोते के मोह का एक मामला महासमुंद जिले में आया है। जहां दादा को अपने पोते को देखने की इच्छा जाग गई और अपने एक साथी के साथ गांव से करीब 30 किमीमीटर दूर गांव नर्रा पहुंचा। जहां पर दादा अपने पोते को तो देख नहीं पाया, उल्टे उस बुजुर्ग की बहू ने अपने पूर्व ससूर की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद तत्काल वापस लौट आया, इसकी शिकायत कोमाखान पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
प्रार्थी लीलाराम पटेल बागबाहरा सुखरीडबरी ने पुलिस को बताया कि रविवार 25 अक्टूबर को दोपहर लगभग 3 बजे के करीब वह अपने साथी धनीराम यादव के साथ अपने नाती कमलनारायण पटेल उम्र 05 वर्ष को देखने के लिये ग्राम नर्रा पहुंचा था। इस दौरान बहू गीतांजली पटेल जो मेरे पुत्र तेजराम पटेल से तलाक लेकर दूसरा पति बना कर ग्राम नर्रा में चली गई है, उसने डंडे से मारपीट की।
बताया कि उसके घर के पास अपने साथी के साथ बातचीत कर रहा था। तभी मेरी आवाज को सुनकर गीतांजली पटेल घर से बाहर डंडा लेकर निकली और कौन तेरा नाती, कौन तेरा बहू कहते हुए अपशब्द गाली-गलौज करते हुए डंडा से मारपीट किया तथा दोबारा आओगे तो जान से मार दूंगी कहते हुए धमकी दी। प्रार्थी को महिला के मारपीट से मष्तक, दाहिने आंख के ऊपर, बायें हाथ की ऊंगली में तथा दाहिने पैर के घुटना में चोंट लगी है।