रायपुर। सूरजपुर के बाद अब जशपुर जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। जिले के पत्थलगांव के लुडेग में एक 22 साल का युवक, जो मूल रूप से बिहार के गया जिले का रहवासी है, रेपिड टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव के लुडेग में 34 प्रवासी मजदूरों को शिफ्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि ये सभी गुजरात के सूरत में काम करने गए हुए थे। अच्छी खबर यह है कि रेपिड टेस्ट में इन 34 में से 33 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, एक मात्र युवक पाॅजिटिव मिला है।
इस युवक की रेपिड जांच में रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति है। बता दें कि जशपुर झारखंड से सटा हुआ जिला है, जहां पर कोरोना के मरीज बड़ी तादाद में है, लिहाजा ऐहतियात के तौर पर भूपेश सरकार ने सभी सीमाओं को पूरी तरह सील करा दिया है। बहरहाल सूरजपुर के सभी 9 और जशपुर में मिले इस युवक का स्वाब जांच एम्स में कराया जा रहा है, इसके बाद भी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।