पाकिस्तान की सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर में मिग-29 विमान के दुर्भाग्यपूर्ण क्रैश होने के बाद पायलट ने अपनी जल्दी सोच और साहस से लाखों जिंदगियों को बचा लिया है.
read more : Viral Video : रिचार्ज के बहाने ‘आशिक़ी’ का खेल, युवक को लड़कियों ने सिखाया सबक, वीडियो में देखें पूरा मामला
पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां भारतीय वायुसेना का मिग 29 फाइटर जेट क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि मिग 29 उड़ा रहे पायलट क्रैश होने से पहले ही इजेक्ट कर गए और सुरक्षित हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण जेट दुर्घटना का शिकार हुआ और जोरदार धमाके साथ प्लेन में आग लग गई.गनीमत यह रही कि विमान क्रैश की घटना आबादी इलाके में नहीं हुई और विमान सूनसान इलाके में जाकर गिरा जिससे जान-माल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. घटना के बाद बाड़मेर जिला कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा, एयरफोर्स सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.घटना के बाद वायुसेना ने बयान भी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि बाड़मेर सेक्टर में एक नियमित रात्रि प्रशिक्षण के दौरान मिग-29 में तकनीकी खराबी आ गई. पायलट सुरक्षित है और किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना के बाद वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.
https://x.com/indiasentinels/status/1830681243178160246?t=GGS8ZtlyKfYmAA1P2utrKw&s=08
https://x.com/IAF_MCC/status/1830656908946288647