उत्तर प्रदेश। BIG NEWS : मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी क्षेत्र के एक गांव से मामला सामने आया हैं। जहां युवक के खाते में 257 करोड़ रुपये की राशि अकाउंट इंट्री में मिली हैं। युवक एक डेरी संचालक है। इस मामले की जानकारी मिलने पर मुजफ्फरनगर एसपी आदित्य बंसल ने जाँच शुरू कर दी। जाँच से मिली जानकारी के अनुसार अश्विनी कुमार से नौकरी दिलाने के नाम पर डॉक्यूमेंट्स ले लिए गए। इन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर एक फर्जी अकाउंट और एक फर्जी कंपनी खोल दिया गया। जिससे जीएसटी का ईवे बिलिंग (E Way Billing) का फ्रॉड किया गया है। हलाकि अभी भी युवक से पूछतांछ जारी है।