रायपुर। CG NEWS : 62 सदस्यों को प्रदेश कार्यकारणी में जवाबदारी सौंपकर शपथ दिलाई गई। वहीं आने वाले दिनों में सामाजिक हित में होने वाले बड़े आयोजन की रूप रेखा बनाई गई, साथ ही रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान और पर्यावरण बचाव के लिए एक पेड़ मां के नाम पर भी चर्चा की गई।
हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन दिन प्रतिदिन बड़े बड़े सामाजिक कार्य कर लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाते जा रहा है। कुछ दिन पूर्व ही रक्षाबंधन के अवसर पर 750 से अधिक पुलिस वालो के साथ रायपुर में राखी विथ रक्षक का कार्यक्रम इनके द्वारा किया गया था।
हेल्पिंग हैंड्स क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि 4 महीने बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर प्रदेश को बड़ी उपलब्धि दिलाने के उद्देश्य से एक बड़े आयोजन की तैयारी टीम द्वारा की जा रही है। साथ ही छोटे छोटे सभी इवेंट लगातार समाज के जरूरतमंदों को राहत देने के लिए हमारी टीम हर महीने आयोजन कर रही है। इस वार्षिक समारोह में डायमंड मेंबर ऑफ़ द ईयर प्रथम विवेक श्रीवास्तव रहे, द्वितीय सुनीता पांडे रही, वहीं तृतीय रिंकू केडिया। संस्था द्वारा ऐसे ही सक्रिय भूमिका निभाने वाले सदस्यों को स्टार मेंबर के अवार्ड से नवाजा गया। वहीं मिसेज एचएचसी ऑफ़ द ईयर शिप्रा अग्रवाल बनी, तो मिस्टर एचएचसी 2024 का खिताब उदित अग्रवाल को मिला। वहीं कपल आफ द ईयर 2024 नमन अग्रवाल – प्रिया अग्रवाल बने तो मिस एचएचसी प्राची अग्रवाल बनी।