कोरबा। CG NEWS : वन परीक्षेत्र पषाण से मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले वन विभाग ने सीपतपारा क्षेत्र में पौधारोपण और फेंसिंग से संबंधित कामकाज कराया है। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के 50 से अधिक लोगों को इस काम में शामिल किया गया था। रोजगार की दृष्टि से इन लोगों ने वन विभाग के इस काम में रुचि ली। भुगतान की बारी आई तो इन लोगों को वन विभाग ने परेशान करना शुरू कर दिया। रेंजर से लेकर नीचे के अधिकारी और कर्मचारी की हरकतों ने ग्रामीण क्षेत्र के इन लोगों की मुश्किल बढ़ा दी। इसलिए अब यह लोग भुगतान के लिए यहां डेरा डाले हुए हैं।
मजदूरों ने बताया कि त्योहार के समय उन लोगों को 55000 दिए गए थे और बाकी रकम बाद में देने की बात हुई थी। हम लोग अधिकारी के फोन पर यहां पहुंचे हैं लेकिन अब भुगतान की बात नहीं की जा रही है और परेशान किया जा रहा है। अगर हमें बकाया भुगतान नहीं मिलता है तो हम यहीं पर मर जाएंगे।